चीफ सेक्रटरी से मारपीट: AAP के दोनों आरोपी विधायकों को मिली 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, तिहाड़ जेल में ही रहना होगा

नई दिल्ली
दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के दोनों आरोपी विधायकों को कोर्ट से झटका लगा है। दोनों को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने AAP के विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले कोर्ट ने दोनों विधायकों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।

गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि दोनों विधायक 14 दिनों तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। एक दिन पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की वह अर्जी खारिज कर दी थी जिसमें उसने हिरासत में लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल से पूछताछ की मांग की थी। कोर्ट ने कहा था कि विधायक सहयोग करने के लिए तैयार हैं और जांच में शामिल होना चाहते हैं।

पढ़ें, CS से मारपीट: अमानतुल्ला-प्रकाश का ‘अतीत’ बनेगा ग्राउंड

दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में अमानतुल्ला मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने बुधवार को सरेंडर किया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात आप विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News