चीफ सेक्रटरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP मंत्री हिरासत में लिए गए

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को गुरुवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास की ओर जा रहे थे। पार्टी का आरोप है कि एक अहम बैठक के दौरान चीफ सेक्रटरी ने जातिगत टिप्पणी की थी। चीफ सेक्रटरी ने इसी बैठक के दौरान आप विधायकों पर कथित मारपीट का आरोप लगाया है।

दरअसल, दो दिन पहले AAP के आंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक के दौरान जातिगत टिप्पणी करने के लिए चीफ सेक्रटरी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। AAP का कहना है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है।

पढ़ें, मारपीटः ‘हिस्ट्री’ से अमानतुल्ला को घेरेगी पुलिस

AAP का आरोप है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम करती है। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘यह प्रदर्शन आप के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के भेदभावपूर्ण जांच के विरुद्ध किया गया है। चीफ सेक्रटरी के साथ कथित मारपीट के मामले में दोनों विधायकों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।’

सचिवालय से प्राप्त विडियो क्लिप के आधार पर कहा जा रहा है कि इस घटना के विरोध में दिल्ली सचिवालय में AAP के मंत्री इमरान हुसैन और उनके सचिव हिमांशु सिंह के साथ मारपीट की गई। पार्टी ने शिकायत की है कि मंत्री हुसैन और उनके सहयोगी पर हमला करनेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गौरतलब है कि चीफ सेक्रटरी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास में आपातकालीन बैठक में बुलाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष दो विधायकों ने कथित रूप से पीटा। उधर, AAP का आरोप है कि चीफ सेक्रटरी बीजेपी के इशारे पर झूठी कहानी गढ़ रहे हैं और झूठी मेडिकल रिपोर्ट पेश कर सरकार को बदनाम करने की साजिश में शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News