चीन ने बनाई ‘स्टारवॉर’ जैसी गन, आधे किलोमीटर से जलाकर कर देगी राख

चीन की मिलिटरी ने फिल्म ‘स्टार वॉर’ जैसी लेजर ऐके-47 तैयार की है। यह गन बेहद दर्द देने में सक्षम है। रिसर्चरों ने इस बात की जानकारी दी है। इस गन से आधे किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी के टारगेट को आसानी से निशाना बना सकती है। इससे निकलने वाली एनर्जी बीम दिखाई नहीं देती, लेकिन इससे टारगेट वाले शख्स की स्किन में तुरंत कार्बनाइजेशन का असर होता है। यह लेजर बीम खिड़की के पीछे खड़े शख्स को भी जला सकती है।

इस प्रॉजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राइफ बनकर लगभग तैयार है, इसे पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते को दिया जाएगा। हालांकि इसके डेप्लॉयमेंट को लेकर कोई तारीख नहीं दी गई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर की मानें तो प्रोटोटाइप ZKZM-500 को शियान इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स ऐंड प्रीशियन मैकेनिक्स ने डिवेलप किया है।

इस हथियार का वजन ऐके-47 के वजन के बराबर (3 किलो) ही है। यह 1000 से ज्यादा शॉट्स मारने में सक्षम है। हर शॉट्स में करीब 2 सकेंड का वक्त लगेगा। इस प्रॉजेक्ट में शामिल एक वैज्ञानिक ने साउथ चाइना पोस्ट को बताया कि यह हथियार टारगेट को कपड़ों के भीतर से भी जला सकता है। इसकी प्रॉडक्शन कीमत करीब साढ़े 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें