चिदंबरम ने RBI की ऑटोनॉमी में दखल दिया था: एक किताब के हवाले से बोले मोदी

नई दिल्ली.  नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि चिदंबरम ने RBI की ऑटोनॉमी में दखल दिया था। मोदी ने अपनी स्पीच में पूर्व RBI गवर्नर डी. सुब्बाराव की किताब 'हू मूव्ड माई इंटरेस्ट रेट' का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने RBI गवर्नर उर्जित पटेल का बचाव भी किया। मोदी ने विपक्ष से कहा कि नोटबंदी के फैसले को लेकर उर्जित पटेल या RBI  पर हमला करना ठीक नहीं है। मोदी बोले- मुझ पर हमला स्वाभाविक…   – मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया। – इस दौरान मोदी ने कहा, ''मुझ पर हमला होना स्वाभाविक है। लेकिन रिजर्व बैंक और उनके गवर्नर को घसीटने का कोई कारण नहीं है।" – "इनसे पहले भी जो गवर्नर थे, उस वक्त भी आवाजें उठी थीं। मैंने उसका भी विरोध किया था।" – "आरबीआई की बड़ी भूमिका है अर्थव्यवस्था में। जो आरबीआई पर सवाल उठाते हैं और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं मैं उनसे एक बात कहना चाहता हूं।''   'चिदंबरम ने ओवरस्टेप किया' – मोदी ने कहा, ''आरबीआई के गवर्नर सुब्बाराव ने एक…

bhaskar