घोर-दक्षिणपंथी ब्रिटिश समूह को री-ट्वीट करने पर ट्रंप ने मांगी माफी

लंदन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोर-दक्षिणपंथी ब्रिटिश समूहों को री-ट्वीट करने को लेकर पहली बार माफी मांगी है। उन्होंने ब्रिटेन में आईटीवी पर प्रसारित इंटरव्यू में माफी मांगी है।

ट्रंप ने घोर-दक्षिणपंथी ब्रिटिश समूहों के विडियो री-ट्वीट किए थे जिनमें इस्लामी हिंसा दिखाई गई थी। ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिटेन में इस विडियो को शेयर करके किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे। दावोस में ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन्स’ कार्यक्रम के लिए पियर्स मॉर्गन को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप मुझे बता रहे हैं कि वे बहुत डरावने नस्लवादी लोग हैं, मैं पक्का माफी मांगूंगा, यदि आप चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं।’

ट्रंप ने कहा कि वह इस समूह के बारे में बहुत कम जानते हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने यह भी कहा कि वह सबसे कम नस्लवादी शख्स हैं और उनके आरटी का अर्थ किसी का प्रचार-प्रसार करना नहीं है। ट्रंप ने बीते साल नवंबर में ब्रिटेन में विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, उन्होंने मुस्लिम विरोधी विडियो शेयर किए थे जिसके बाद उनका ब्रिटेन में विरोध शुरू हो गया था। ब्रिटेन की पीएम टरीजा मे ने भी ट्रंप की आलोचना की थी। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह अपने री-ट्वीट के लिए माफी मांगेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘अगर वह समूह नस्लवादियों का है तो वह माफी मांगेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें