गोहत्‍या के मामले में आठ गिरफ्तार

कानपुर
पुलिस ने सरसौल में कथित रूप से गोकशी के लिए कोलकाता ले जाई जा रही 20 गायों और 12 बछड़ों को कब्जे में लिया और इन्हें ले जा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

एसपी ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार तड़के ग्रामीण इलाके सरसौल में गश्त के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों को रोका। ट्रकों में चार चार लोग सवार थे। जब पुलिस ने उनसे ट्रक की तलाशी के लिए कहा तो वे आनाकानी करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रकों की तलाशी ली तो ट्रकों से 20 गाय और 12 बछड़े बरामद हुए। पुलिस ने आठों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन लोगों ने कबूल किया कि वे इन्हें गोकशी के लिए कोलकाता ले जा रहे थे। पुलिस ने आठों को गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और ट्रक जब्त कर लिए गाय और बछड़े पशुपालन विभाग के संरक्षण में दे दिए।

एसपी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में अजीतमल के. चंद्रशेखर, राम आसरे, राम शंकर, गंभीर तथा राजस्थान के उस्मान, मथुरा के शेषकुमार, सत्यवीर और राजू शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार