गोयल ने आईसीआईसीआई बैंक मामले में कहा, कानून अपना काम करेगा

मुंबई
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में कथित तौर कुनबापरस्ती बरते जाने के मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा बैंक है , इसमें प्रक्रिया काफी मजबूत हैं, इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक कानून की बात है, कानून अपना काम करेगा और इस संबंध में प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। यह प्रक्रिया आईसीआईसीआई बैंक में आंतरिक तौर पर भी चल रही है और बाहर भी चल रही है। ये रिपोर्टें जल्द ही उपलब्ध होंगी।’

आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन पर आरोप है कि उसने कुछ कंपनियों को कर्ज दिया जिसके बदले में लाभ हासिल किए गए। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बैंक के कर्जदारों से वित्तीय लाभ लेने के आरोप है। आरोप है कि वीडियोकोन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से दिए गए कर्ज के बदले कंपनी समूह ने न्यूपावर रिन्यूवेबल्स में धन लगाया। न्यूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रवर्तक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times