गार्ड की दिलेरी से बच गया एटीएम

n एक संवाददाता, ग्रेटर नोएडा

जेवर में बुधवार रात सिक्युरिटी गार्ड की दिलेरी से बैंक का एटीएम लुटने से बच गया। दो बदमाशों ने एटीएम का लॉक तोड़ दिया था। गार्ड अकेला ही दोनों से भिड़ गया और एक को दबोच लिया। जेवर कस्बे में खुर्जा रोड पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्रांच के पास ही उसका एटीएम है। बुधवार रात लगभग 8:30 बजे दो बदमाश रुपये निकालने के बहाने एटीएम बूथ में घुसे थे। बदमशों ने रॉड से एटीएम का एक लॉक तोड़ दिया। तभी वहां रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड कपिल पहुंचा। गार्ड को देख एटीएम के बाहर खड़ा एक बदमाश भाग गया। गार्ड ने बदमाशों को एटीएम के अंदर देखा। शक होने पर उसने बाहर से ही बदमाशों से कुछ सवाल किए। गार्ड को समझ में आ गया कि अंदर बदमाश हैं और वह बैंक स्टाफ को इसकी जानकारी देने के लिए लिए मोबाइल पर नंबर डायल करने लगा। तभी बदमाश एटीएम से निकलकर भागने लगे। कपिल उनसे भिड़ गया। कपिल ने एक को दबोच लिया और फोन पर बैंक स्टाफ को इसकी जानकारी दी। तभी दूसरा बदमाश अपने साथी को बचाने के लिये गार्ड से भिड़ गया और उसका फोन छीनने की कोशिश करने लगा। गार्ड की बदमाशों से लगभग आधा घंटे तक हाथापाई हुई। लोगों को आता देख दूसरा बदमाश वहां से भाग गया। स्टाफ ने जेवर पुलिस को इसकी सूचना दी और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। बैंक मैनेजर रोशन ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पकड़े गए बदमाश की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी को नहीं दी सूचना लूट की इतनी बड़ी घटना टलने के बाद भी जेवर पुलिस ने सीनियर अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। एसपी देहात अभिषेक यादव ने गुरुवार दोपहर इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने इस पर जेवर पुलिस को खरी-खोटी भी सुनाई और बदमाश से पूछताछ कर पूरे गैंग के बारे में पता लगाने के निर्देश दिए। कपिल की हिम्मत

चौरोली के रहने वाले कपिल ने बताया कि वह पुलिस या फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। कपिल ने बताया कि वह बुधवार रात जब एटीएम पर पहुंचा तो वहां एक बाइक खड़ी थी। एक आदमी वहां से भाग गया तो उन्हें कुछ शक हुआ। कपिल ने एटीएम बूथ में घुसे बदमाशों से पूछा कि क्या आप गार्ड हैं तो दोनों ने कहा कि हां। इस पर कपिल को शक हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार