गाजा में चिड़ियाघर के मालिक ने शेर के शावकों की लगाई सेल

गाजा सिटी, फिलिस्तीन
गाजा पट्टी में एक निजी चिड़ियाघर के मालिक ने ऐलान किया है कि वह शेर के 3 शावकों को बेचना चाहता है। मुहम्मद अहमद जुम्मा ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर शावकों को बेचने की बात कही है। जुम्मा ने कहा कि वह इन शावकों को खिलाने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रत्येक शावक की कीमत 3,500 जॉर्डनियन डिनार लगाई है जो करीब 5 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब सवा तीन लाख रुपये के बराबर है।

मुहम्मद अहमद जुम्मा ने कहा, ‘खराब आर्थिक स्थिति और जानवरों को खिलाने-पिलाने में दिक्कतों की वजह से मैं 3 शावकों को बेचने के लिए मजबूर हूं जिन्होंने करीब महीने भर पहले जन्म लिया था।’ जुम्मा ने कहा कि शावकों को बेचने से जो पैसे मिलेंगे उससे वह 2 नर शेरों और 3 शेरनियों की देखभाल करेंगे। मिस्र से लगी सीमा के नजदीक राफा में वह पिछले 23 सालों से एक एनिमल पार्क के मालिक हैं। जुम्मा ने कहा कि वह हर महीने जानवरों के रखरखाव पर 345 डॉलर खर्च करते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें