गर्भावस्था से महिलाओं की याददाश्त पर पड़ता है असर

गर्भावस्था और मातृत्व महिलाओं के दिमाग को हमेशा के लिए बदल देता है. मातृत्व में कदम रखने से महिलाओं के ज्ञान, ध्यान, याददाश्त, समस्याएं सुलझाने और निर्णय लेने की क्षमता पर असर पडता है. ये बातें एक स्टडी में सामने आई हैं.



आज तक | ख़बरें | दुनिया