क्षतिपूर्ति सेस हटने से प्रभावित होगा राज्यों का राजस्व, कई राज्यों के जीएसटी संग्रह में गिरावट
जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस हटाने का असर राज्यों के राजस्व पर दिखने लगा है। नवंबर में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के जीएसटी संग्रह में गिरावट दर्ज की गई। पहले क्षतिपूर्ति सेस से कमी पूरी हो जाती थी, लेकिन अब राज्यों को खुद भरपाई करनी होगी। सरकार ने वैकल्पिक सेस लाने से इनकार किया है, जिससे राज्यों की चिंता बढ़ सकती है।
