कैसा है दुनिया का सबसे बड़ा बम? 1.5 किमी तक तबाही, 5 प्वाइंट में समझें

नई दिल्ली/काबुल.  अमेरिका ने गुरुवार शाम अफगानिस्तान के नानागढ़ में आईएसआईएस के ठिकानों को तबाह करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े बम का इस्तेमाल किया। ये बम सीरिया में अमेरिका द्वारा गिराए जा रहे बमों से 21 गुना ज्यादा वजनी है। फटने के बाद इसके धुआं और बारूद की गंध 32 किलोमीटर दूर तक महसूस की जा सकती है। इससे 1.5 किमी. एरिया तबाह हो जाता है और जहां बम गिरता है, वहां 300 मीटर चौड़ा गड्ढा हो जाता है। अफगानिस्तान के नानागढ़ प्रोविन्स के जिस अचिन जिले में बम गिराया गया, वहां से पाकिस्तान की तोरहाम बॉर्डर की दूरी महज 60 किमी की है। पांच प्वॉइंट्स में जानें, आखिर कैसा है ये बम…     1. कैसा है GBU-43 बम?  – GBU-43 को मेसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब (MOAB) भी कहा जाता है। MOAB को कुछ एक्सपर्ट्स ‘मदर ऑफ ऑल बाॅम्ब’ भी कहते हैं। अगर न्यूक्लियर बमों को छोड़ दें तो ये दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल ट्रेडिशनल बम है।  – इसका वजन 10 हजार किलोग्राम के करीब होता है। कुल 8,164 किलोग्राम एक्सप्लोसिव भरा होता है। टीएनटी एक्सप्लोसिव (Trinitrotoluene) से तुलना करें तो ये उससे 11 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।…

bhaskar