कैलिफॉर्निया के जंगलों में इतिहास की सबसे भयंकर आग, 10 मरे

लॉस ऐंजिलिस
अमेरिका के कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी इतिहास की सबसे भीषण आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग इतनी बढ़ चुकी है कि कई घर तबाह हो चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। आग से तकरीबन 100 लोग घायल हुए हैं और 1500 घर-दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं।

सीएनएन के मुताबिक, कैलिफॉर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है। कैलिफॉर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलोट ने बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम होने की वजह से तेजी से फैलती चली गई।

अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस घटना में झुलसे 100 से अधिक लोगों को आग संबंधी चोटों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं की वजह से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आठ काउंटी के 57,000 एकड़ क्षेत्र में फैली जमीन नष्ट हो गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें