किसान यूनियन फिर बंद कराया पावर प्लांट का काम

कानपुर
घाटमपुर तहसील में बन रहे 1980 मेगावॉट के पावर प्लांट का काम मंगलवार को फिर किसानों ने रुकवा दिया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में आए किसानों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने तक हर बार काम रुकवाया जाएगा। वहीं एसडीएम सुखबीर सिंह के अनुसार, कमिटी की एक मीटिंग हो चुकी है। किसान थोड़ा इंतजार करें। एक-दो दिन में एक और मीटिंग के बाद कुछ फैसला आएगा।

दिसंबर में घाटमपुर के लहुरीमऊ गांव में निरंजन सिंह राजपूत की अगुवाई में किसानों से जोरदार आंदोलन छेड़ा था। उन्होंने पावर प्लांट का काम बंद करा दिया था। जनवरी में किसी तरह पुलिस ने राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले के निपटारे के लिए अधिकारियों और किसानों की एक कमिटी बनाई गई थी।

बीते दिनों फिर किसान मुआवजे, नौकरी और राजपूत की रिहाई की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस में धरने पर बैठ गए थे। इस बीच समझौते की शर्तों के उलट नेवेली यूपी पावर लिमिटेड ने साइट पर काम शुरू करा दिया। इससे किसान भड़क गए। मंगलवार दोपहर लाठी-डंडों से लैस करीब 300-400 किसान साइट पर पहुंचे। उन्हें देखकर ही वहां काम कर रहे मजदूर पीछे हट गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News