किसान मराठवाड़ा और विदर्भ में आत्महत्या कर रहे हैं और इंडिया गेट पर जश्न मनाया जा रहा है: राहुल गांधी

नई दिल्ली
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर मशाल जुलून निकाल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के दो साल के जश्न मनाने पर तंज कसते हुए कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और यहां दिल्ली में इंडिया गेट पर जश्न मनाया जा रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजघाट से दिल्ली सचिवालय के लिए मशाल जुलूस लेकर निकले, यह जुलूस दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस जुलूस में टॉर्च और लालटेन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी।

जुलूस में अपने भाषण में राहुल ने कहा, ‘भारत में इंटरनेट और सेल्फी के दौर में मोदी जी और केजरीवाल जी को लगता है कि वह हर एक शख्स को हर बार बेवकूफ बना सकते हैं।’


मशाल जुलूस

राहुल गांधी ने मोदी और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) झूठ बोलकर राजनीति कर ही नहीं सकते हैं, मेरे अंदर यह है ही नहीं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह राजनीति में महात्मा गांधी की विचारधारा पर विश्वास रखते हैं, वह कभी भी झूठी राजनीति और झूठे वादों में शामिल नहीं रहे हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी नेता संजय गांधी, दिलीप पांडे और राघव चड्डा को हिरासत में लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi