किया सुपर लीग से जुड़ने वाली हरमनप्रीत दूसरी भारतीय

लैंकेस्टर
महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर किया सुपर लीग क्लब से जुड़ने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। हरमनप्रीत से पहले स्मृति मंधाना इस लीग से जुड़ चुकी हैं।क्लब ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि हरमनप्रीत 2018 सीजन में लंकाशायर थंडर टीम के लिए खेलेंगी। वहीं मंधाना मौजूदा विजेता वेस्टर्न स्टॉर्मस टीम का हिस्सा हैं। हरमनप्रीत बिग बैश लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं लंकाशायर थंडर के साथ जुड़ने से काफी खुश हूं। मैं इस लीग को पहले से ही फॉलो कर रही थी और अब इसमें खेलने को लेकर और इंतजार नहीं कर सकती। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान की यादें अभी भी मेरे दिमाग में ताजा हैं।’
29 वर्षीय हरमनप्रीत जुलाई में इंग्लैंड जा सकती हैं।
लीग का आयोजन 22 जुलाई से लेकर 27 अगस्त तक किया जाएगा। इस सीजन में पहली बार सभी छह टीमें एक दूसरे के खिलाफ होम-अवे प्रारूप में खेलने वाली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर