कानपुर-लखनऊ रूट पर गंगा ब्रिज के मरम्मत की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित

कानपुर
लखनऊ-कानपुर के बीच गंगा पुल की मरम्मत के लिए नवंबर से दिसंबर के बीच दोनों शहरों के बीच ट्रेन का सफर आसान नहीं होगा। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एनसीआर ने सोमवार को एक लिस्ट जारी की है। इसमें करीब 34 ट्रेनों को नवंबर से दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीखों में कैंसल किया गया है। पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार, जरूरत पर इसमें संशोधन किया जा सकता है।

कैंसल ट्रेनें-
11 नवंबर-7 दिसंबर: 12179 लखनऊ-आगरा कैंट, 12180 आगरा कैंट-लखनऊ, 12419 गोमती एक्सप्रेस, 12120 गोमती एक्सप्रेस, 14101 प्रयाग-कानपुर इंटरसिटी, 14102 कानपुर-प्रयाग इंटरसिटी
14153 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस : 14, 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर
14154 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस : 15, 22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर
15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस : 8, 15, 22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर
15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस : 10, 17, 24 नवंबर और 1, 8 दिसंबर
15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस : 10, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर
15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस : 12, 19, 26 नवंबर और 1 दिसंबर
15269 जनसाधारण एक्सप्रेस : 10, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर
15270 जनसाधारण एक्सप्रेस : 13, 20, 27 नवंबर और 4 दिसंबर
16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस : 12, 15, 19, 22, 26, 29 नवंबर और 3,6 दिसंबर
16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस : 14, 17, 21, 24, 28, 29 नवंबर और 1,5,8 दिसंबर
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस : 11, 18, 25 नवंबर और 2 दिसंबर
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस : 13, 20, 27 नवंबर और 4 दिसंबर
19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस : 10, 11, 17, 18, 24, 25 नवंबर और 1,2 दिसंबर
19410 गोरखपुर-इंदौर एक्सप्रेस : 12, 13, 19, 20, 26, 27 नवंबर और 3,4 दिसंबर
पैसेंजर ट्रेनें (11 नवंबर से 7 दिसंबर तक कैंसल)
51813 झांसी-लखनऊ, 51814 लखनऊ-झांसी, 54101 प्रयाग-कानपुर सेंट्रल, 54102 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग, 54153 रायबरेली-कानपुर, 54154 कानपुर-रायबरेली, 54211 रायबरेली-कानपुर, 54212 कानपुर-रायबरेली, 54325 सीतापुर कैंट-कानपुर, 54326 कानपुर-सीतापुर, 54335 बालामऊ-कानपुर, 54336 कानपुर-बालामऊ, 55325 लखनऊ जं-फर्रुखाबाद, 55326 फर्रुखाबाद-लखनऊ जं
शॉर्ट टर्मिनेशन (मेल/एक्सप्रेस)
11407 पुणे-लखनऊ : कानपुर में खत्म होगी 15,22 और 29 नवंबर
11408 लखनऊ-पुणे : कानपुर से चलेगी नवंबर 17, 24 और 1 दिसंबर को
12209 काठगोदाम गरीब रथ : लखनऊ से चलेगी 15,22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर
12210 कानपुर गरीब रथ : लखनऊ में खत्म होगी 14, 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर
14221 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी : लखनऊ में खत्म होगी, 11 नवंबर-7 दिसंबर
14222 कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद इंटरसिटी : लखनऊ से चलेगी, 11 नवंबर-7 दिसंबर
18191 छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग : लखनऊ में खत्म होगी, 10 नवंबर-6 दिसंबर
18192 फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग : लखनऊ से चलेगी, 11 नवंबर-7 दिसंबर
19021 बांद्रा-लखनऊ जंक्शन : कानपुर अनवरगंज से चलेगी, नवंबर 12,19,26 और 3 दिसंबर
19022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा : कानपुर अनवरगंज में खत्म होगी नवंबर, 14, 21, 28 और 5 दिसंबर
24227 वाराणसी-कानपुर वरुणा : लखनऊ में खत्म होगी, 11 नवंबर-7 दिसंबर
24228 कानपुर-वाराणसी वरुणा : लखनऊ से चलेगी, 11 नवंबर-7 दिसंबर
मेमू ट्रेनें (11 नवंबर-7 दिसंबर तक उन्नाव तक संचालन)
64202 कानपुर-लखनऊ, 64203 लखनऊ-कानपुर, 64204 कानपुर-लखनऊ, 64205 लखनऊ-कानपुर, 64206 कानपुर-लखनऊ, 64207 लखनऊ-कानपुर, 64209 लखनऊ-कानपुर, 64210 कानपुर-लखनऊ, 64212 कानपुर-लखनऊ, 64213 लखनऊ-कानपुर, 64214 कल्याणपुर-लखनऊ, 64216 कल्याणपुर-लखनऊ, 64235 बाराबंकी-कानपुर, 64236 कानपुर-बाराबंकी, 64251 लखनऊ-कानपुर, 64252 कानपुर-बाराबंकी, 64253 लखनऊ-कल्याणपुर, 64254 कानपुर-लखनऊ, 64255 लखनऊ-कल्याणपुर, 64257 लखनऊ-कानपुर।
बदला हुआ रूट (डायवर्जन)
12469 : कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाया दिल्ली-अंबाला 11, 16, 18, 23, 25, 30 नवंबर और 2,7 दिसंबर
12470 : जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल वाया अंबाला-दिल्ली 10, 15, 17,22,24, 29 नवंबर और 1,6 दिसंबर
वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-कानपुर के रास्ते
11015 एलटी टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 9 नवंबर-5 दिसंबर
11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, 10 नवंबर-6 दिसंबर
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 10 नवंबर-6 दिसंबर
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11 नवंबर-7 दिसंबर
12597 गोरखपुर-सीएसटी जनसाधारण एक्सप्रेस, 15, 22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर
12598 सीएसटी-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 16, 23 और 30 नवंबर
कानपुर से इलाहाबाद-मुगलसराय डायवर्ट (10 नवंबर-6 दिसंबर)
13237 पटना-कोटा, 13239 पटना-कोटा, 13238 कोटा-पटना, 13240 कोटा-पटना, 13413 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13483 मालदा-दिल्ली फरक्का, 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का, 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का।
कानपुर से इलाहाबाद-फैजाबाद-मनकापुर डायवर्ट
15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 14,21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर
15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 10, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर
15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर
15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 13, 20, 27 नवंबर और 4 दिसंबर
कानपुर से इलाहाबाद-सुल्तानपुर डायवर्ट
12143 एलटीटी-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 13,20,27 नवंबर और 4 दिसंबर
12144 सुल्तानपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 14,21,28 नवंबर और 5 दिसंबर
कानपुर से इलाहाबाद डायवर्ट
14217 इलाहाबाद-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 11 नवंबर-7 दिसंबर
14218 चंडीगढ़-इलाहाबाद ऊंचाहार एक्सप्रेस 10 नवंबर-6 दिसंबर
मुरादाबाद-शाहजहांपुर-लखनऊ जंक्शन/लखनऊ डायवर्ट
12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत, 10 नवंबर-6 दिसंबर
12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत, 10 नवंबर-6 दिसंबर
12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम, 11 नवंबर-7 दिसंबर
12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम, 10 नवंबर-6 दिसंबर
12565 दरभंगा-दिल्ली संपर्क क्रांति, 11 नवंबर-7 दिसंबर
12566 दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति, 11 नवंबर-7 दिसंबर
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली, 10 नवंबर-6 दिसंबर
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली, 11 नवंबर-7 दिसंबर
22411 नाहरलगुन-नई दिल्ली एसी, 15 22 और 29 नवंबर
22412 नई दिल्ली-नाहरलगुन एसी, 13, 20, 27 नवंबर और 4 दिसंबर
कासगंज-बरेली के रास्ते डायवर्जन
19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस, 14, 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर
19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 15, 22, 29 नवंबर और 6 दिसंबर
19709 जयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस, 14, 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर
19710 कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 10, 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार