कानपुर के चिड़ियाघर में सांपों के लिए AC

कानपुर
आग उगलते सूरज के बीच कानपुर जू में इन दिनों सांपों का खास खयाल रखा जा रहा है। हाल में बने रैप्टाइल हाउस में सांपों के लिए 24-25 डिग्री का तापमान मेनटेन किया जा रहा है। स्प्रिंक्लर से दिन में 3 घंटे और शाम को 1-2 घंटे पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

जू डायरेक्टर दीपक कुमार के अनुसार, रैप्टाइल हाउस बनकर तैयार है। इसमें दुनिया के चार सबसे जहरीले सांपों के अलावा नौ प्रजातियों के सांप हैं। इसका औपचारिक उद्‌घाटन जल्द ही होगा। कुमार के मुताबिक, कोबरा, क्रेट, रसेल्स वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है।

इसके अलावा जानकारी मिली कि, अप्रैल में मेरठ से पकड़े गए तेंदुए का कानपुर जू में इलाज जारी है। डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार, उसके दाएं पंजे का घाव भर रहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे फिर जंगल में छोड़ा नहीं जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार