कनाडा में बेकाबू हुई आग: मदद में सबसे आगे भारतीय, रहने को दे रहे घर-खाने को लंगर

टोरंटो. कनाडा के अल्बर्टा प्रॉविंस के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है। यह आग पांच लाख एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है। एक लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि इसे बुझाने में अभी कई महीने लग सकते हैं। वहीं कनाडा में रहने वाले भारतीय अरबपति बिजनेसमैन नवजीत ढिल्लन पीड़ितों के मदद के लिए जुटे हैं। उन्होंने अपने 100 अपार्टमेंट्स लोगों के रहने के लिए दे दिए हैं। 90 हजार से ज्यादा लोग छोड़ चुके हैं घर…     – आग का सबसे ज्यादा असर फोर्ट मैकमरी शहर पर पड़ा है। यहां से करीब 90 हजार लोग शहर छोड़ चुके हैं। – कैलगरी के मेनस्ट्रीम इक्विटी कॉर्प के सीईओ नवजीत ढिल्लन लोगों की जमकर मदद कर रहे हैं। – ढिल्लन ने अपने 100 अपार्टमेंट मुफ्त में तीन महीने रहने के लिए दे दिए हैं।   – ढिल्लन के मुताबिक, 'लोगों की नौकरी चली गई। उनका घर छूट गया। वे किस्मत वाले थे जो अपनी कार से वहां से निकलने में कामयाब रहे। इस मुश्किल हालात में हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा स्टाफ लोगों की मदद के लिए 24 घंटे काम कर रहा है।'   कई संगठन कर रहे मदद – गुरु…

bhaskar