कड़ी कार्रवाई का समय, अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं: उद्योग जगत

नई दिल्ली
उद्योग जगत ने भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के कदम का पूरा समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि यह कड़ी कार्रवाई का समय है। इसके साथ ही उद्योग जगत ने देश की अर्थव्यवस्था या व्यापार पर इसके किसी भी नकारात्मक असर की आशंका को खारिज किया है। बायोकान की CMD किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीटर पर लिखा, ‘हमारे शिष्ट व सौम्य व्यवहार का पारस्परिक अच्छा प्रत्युत्तर नहीं मिला इसलि कड़ी कार्रवाई का समय है।’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक पूर्व ट्वीट का जिक्र किया है कि ‘मेरा हमारी सेना में विश्वास है। वे जानते हैं कि कब और कैसे बदला लेना है।’ PHD चैंबर आफ कामर्स ऐंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि सेना की कार्रवाई का देश के व्यापार और अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा और वित्तीय बाजारों में उतार चढ़ाव थोड़े समय के लिए है।’

ASSOCHAM के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनावपूर्ण हालात के किसी संभावित प्रभाव से निपटने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्याप्त मजबूती (बैंडविड्थ) है।’ उद्योग संगठन FICCI और CII ने किसी टिप्पणी से इनकार किया है। निर्यातकों के संगठन फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने भी अन्य देशों के साथ भारत के व्यापार पर किसी नकारात्मक असर का खंडन किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business