कच्चे तेल के दाम 13 साल के निचले स्तर पर

लंदन

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव गुरुवार को और घटकर 13 साल के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिका बेंचमार्क वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट का भाव मार्च डिलिवरी के लिए 26.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो 13 साल का सबसे निचला स्तर है।

पढ़ें: भारत को 5 लाख टन कच्चा तेल फ्री में देगा UAE

अंतरराष्ट्रीय मानक समय के मुताबिक करीब 5:30 बजे भाव 26.38 डालर प्रति बैरल पर रहा जो बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले 1.07 डॉलर नीचे है।

वहीं दूसरी ओर अप्रैल डिलिवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 67 सेंट घटकर 30.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ट्रेडिंग ग्रुप एफएक्सटीएम में रिसर्च ऐनालिस्ट लुकमान ओतुनुगा ने कहा, ‘बाजार में जरूरत से ज्यादा सप्लाई के चलते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव रहा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business