ओला ने पेश किया अपने चालकों के लिए बीमा योजना

बेंगलुरु, 15 दिसंबर भाषा कैब सेवाएं देने वाली कंपनी ओला ने अपने चालकों को बीमा देने के लिए बीमा कंपनी बजाज एलायंज के साथ करार की आज घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि बीमा योजना चलो बेफिक्र के तहत चालकों को पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। उसने कहा, चलो बेफिक्र बीमा हर सक्रिय चालक को दिया जाएगा। इस योजना के तहत कार का बकाया ण और बच्चों की शिक्षा समेत कारोबार में नुकसान की स्थिति में भी चालकों को लाभ मिलेगा।

उसने आगे कहा कि योजना के तहत वाहन चालकों के कार के बकाया ण के अलावा 10 वीं कक्षा तक बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष प्रति बच्चा 24 हजार रुपये तक की फीस और अस्थायी अक्षमता की स्थिति में कारोबार में नुकसान की भरपाई को तीन माह तक के लिए प्रति दिन 750 रुपये का कवर मिलेगा।

ओला ने कहा, हमने इस साल अपने हजारों चालक भागीदारों से उनकी जरूरतों को समझाने और उसी हिसाब से बीता योजना लाने के लिए बातें की।

उल्लेखनीय है कि प्रतिस्पर्धी कंपनी उबर ने भी आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर अपने 4.5 लाख चालकों के लिए इस साल सितंबर में इसी तरह की बीमा योजना शुरू की है।

ओला दावा करती है कि उसके साथ करीब नौ लाख चालक जुड़े हुए हैं।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times