ओबामा के जन्म स्थान पर ट्रंप ने मारी गजब पलटी

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जन्म स्थान को लेकर खड़े हुए विवाद पर विराम लगाते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पहली बार कहा कि ओबामा अमेरिका में पैदा हुए हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका में पैदा हुए हैं। अब हम अमेरिका को फिर से मजबूत और महान बनाने की ओर लौटना चाहते हैं।’

उन्होंने दावा किया कि ओबामा के जन्म स्थल से जुड़ा विवाद सबसे पहले 2008 में उस वक्त शुरू हुआ था जब हिलरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही थीं। ट्रंप ने कहा, ‘हिलरी ने 2008 में जन्म से जुड़ा विवाद शुरू किया था। मैंने इस विवाद पर विराम लगाया है।’ हालांकि इससे पहले ट्रंप ने ओबामा के बर्थ सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया था।

दूसरी तरफ अपने जन्म स्थान को लेकर चल रही बहस में पड़ने से इनकार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि जब देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे खड़े हैं तो इस तरह का सवाल सामने आ रहा है। ओबामा ने वाइट हाउस में रिपोर्टरों से कहा, ‘मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है और मुझे हैरानी हो रही है कि यह सवाल ऐसे समय किया गया है जब देश के सामने कई और चीजें मौजूद हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति के जन्म स्थान को लेकर साल 2011 में विवाद उस वक्त थम गया था जब उन्होंने हवाई के एक हॉस्पिटल से मिला जन्म प्रमाणपत्र सौंपा था। यह विवाद गुरुवार रात से उस वक्त फिर शुरू हो गया जब राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने समाचार पत्र ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनको यह कहने में हिचक है कि ओबामा अमेरिका में पैदा हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,