एशियाड गोल्ड से तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने की तैयारी का काफी समय मिलेगा: हरेंद्र

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रोफी में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह की नजरें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर लगी हैं और उनका मानना है कि इससे तोक्यो ओलिंपिक में पदक की दावेदारी पक्की करने के लिए काफी समय मिल जाएगा।

हरेंद्र ने कहा, ‘बतौर कोच मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मेडल के रंग से नहीं क्योंकि मैं मेडल का रंग बदलना चाहता था और हमारे पास इसका मौका भी था।’

उन्होंने कहा, ‘अब चैंपियंस ट्रोफी अतीत की बात हो चुकी है और हमारा फोकस जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों पर है जहां मुझे स्वर्ण से कम पर संतोष नहीं होगा।’

उन्होंने कहा, ‘एशियाई खेलों में अपना खिताब बरकरार रखने से हम ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर सकेंगे। इससे हमें ओलिंपिक की तैयारी के लिए दो साल का समय मिल जाएगा और मेरा मानना है कि तोक्यो में मेडल उम्मीद जगाने के लिए यह काफी है।’

हरेंद्र ब्रेडा में चैंपियंस ट्रोफी में मेडल का रंग नहीं बदल सके लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन और रवैये से वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। एक टीम के रूप में हमने सकारात्मक कदम उठाए जो अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में हमारे पास मौके थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके जिसका खमियाजा भुगतना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘हमें सर्कल के भीतर पोजिशनिंग और पेनल्टी कॉर्नर तब्दीली पर मेहनत करनी होगी।’ कोच ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार तक हो जायेगा लेकिन घोषणा बाद में की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update