एनजीटी की गाइडलाइन न मानने पर रुकेगा प्रोजेक्ट

नगर संवाददाता, गाजियाबाद:

एनजीटी का आदेश न मानने वाले बिल्डर्स की ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट रुकवाने की कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के ओएसडी डीपी सिंह ने बताया कि इसके लिए सर्वे चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनजीटी का आदेश आने के बाद जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें एनजीटी के आदेशों का पालन करने को कहा गया था। जीडीए ने 41 ग्रुप हाउसिंग कंपनियों को नोटिस भी भेजा था। जीडीए की टीम अब यह सर्वे कर रही है कि एनजीटी के आदेशों का पालन हुआ या नहीं। अभी तक करीब 27 बिल्डर्स के निर्माण कार्यों की जांच हो चुकी है।

क्या था एनजीटी का आदेश

एनजीटी ने हाल ही में बिल्डर्स से कहा था कि वह अपनी निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग में भी एनवायर्नमेंट गाइडलाइन लागू करे। बिल्डिंग को ग्रीन जाल से ढकने के साथ-साथ आसपास साफ-सफाई की बात कही थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times