एक चिप ‘न्यूरोलाइफ’ ने लकवाग्रस्त हाथ को काम के लायक बनाया

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जिसने 24 वर्षीय लकवाग्रस्त व्यक्ति के हाथ को काम करने लायक बनाया है। यह उपकरण उसके हाथ को एक क्रेडिट कार्ड को पकड़ने और स्वाइप करने और अपनी उंगिलयों से गिटार वीडियो खेल खेलने के योग्य बनाता है।

RSS Feeds | World | NDTVKhabar.com