एक केले का बिल आया 87,000, महिला के उड़ गए होश

लंदन
एक केले के लिए आपको अगर हजारों रुपयों का बिल आ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? निश्चित रूप से आपके सिर पर बल पड़ जाएंगे। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला के साथ हुआ। बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी, जब महिला ने ऑर्डर किया था तो सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान उनके घर डिलिवर किया गया तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल, बॉबी को सिर्फ एक केले के लिए 930.11 पाउंड यानी करीब 87,000 रुपये का बिल थमा दिया गया जिसकी कीमत आमतौर 11 पेंस है। बॉबी ने गलत बिल थमाए जाने की घटना का ट्विटर पर शिकायती लहजे में जिक्र किया। उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उसपर आए बिल का ब्योरा शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे ऑनलाइन खरीदा सामान मिला। एक केले के लिए मुझसे 930.11 चार्ज किए गए? ‘ वहीं सुपरमार्केट चेन ने उनसे माफी मांगी है और कहा कि बिल बनाने में उनसे गलती हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें