उत्तराखंड सरकार ने पेश किया 39957.79 करोड़ रूपये का बजट

देहरादून, आठ जून :भाषा: उत्तराखंड सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये बिना राजस्व

घाटे वाला 39957.79 करोड़ रपये का बजट पेश किया। बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है ।

इसी साल सत्ता में आयी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री

प्रकाश पंत ने राज्य विधानसभा को बताया कि चालू वित्त वर्ष में राजस्व व्यय रू 31550.83 करोड

अनुमानित है जो कुल व्यय का 78.96 प्रतिशत तथा पूंजीगत व्यय 8406.96 करोड़ रूपये अनुमानित है जो कुल व्यय का 21.04 प्रतिशत है।

वर्ष 2017-18 में कोई राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है अर्थात राज्य सरकार का कुल राजस्व व्यय

कुल राजस्व प्राप्तियों से कम रहना अनुमानित है।

राज्य की कुल प्राप्तियां 39856.13 करोड़ रूपये अनुमानित हैं ।

राजकोषीय घाटा रू 5471.42 करोड़ है जो राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 2.37 प्रतिशत है तथा

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के तहत निर्धारित तीन प्रतिशत की सीमा के अंदर

है।

बजट में राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर प्रतिबद्वता को जाहिर

करते हुए फाइलों के समयबद्व निस्तारण के लिये ई-फाइलिंग व्यवस्था लागू करने तथा सभी सरकारी

कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने की बात कही गयी है ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business