इस्‍तांबुल में फुटबॉल स्‍टेडियम के बाहर कार में दो बम ब्‍लास्‍ट, अब तक 13 मरे और 20 घायल

इस्‍तांबुल. तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्‍तांबुल में शनिवार रात बेसिकतास फुटबॉल स्‍टेडियम के बाहर दो बम विस्‍फोट हुए हैं। ये दोनों विस्‍फोट एक कार में हुए। अब तक इस धमाके में 13 लोगों की मौत और 20 पुलिस अधिकारियों के घायल होने की खबर है। शुरुआती जांच में यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।  पुलिस कार को टारगेट कर किया गया था ब्लास्ट, मरने वालों में पुलिस वाले शामिल…   – रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में ब्‍लास्‍ट तुर्की के दो फेमस फुटबॉल क्लबों के बीच मैच के करीब दो घंटे बाद हुआ।  – तुर्की ब्रॉडकास्टर एनटीवी के मुताबिक धमाके एक पुलिस कार को टारगेट कर किया गया था, जो दर्शकों के जाने के बाद स्टेडियम से जा रही थी। – ब्लास्ट में मरने वालों में भी  ज्यादातर पुलिस वाले ही शामिल थे।  – फिलहाल पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को सीज कर दिया है। वहीं वॉटर कैनन के जरिए कार में लगी आग को बुझाया जा रहा है।    राष्ट्रपति ने ट्वीट कर की घटना की निंदा   – ब्लास्ट के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रसिप एर्दोगन ने…

bhaskar