इसी दिन पेस-भूपति ने दिलाया था भारत को पहला ग्रैंड स्लैम

नई दिल्ली
भारत में टेनिस खेल के लिए 6 जून का दिन ऐतिहासिक है। 1999 में आज ही के दिन महेश भूपति और पेस ने भारत की ओर से पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। दोनों ने यह खिताब फ्रेंच ओपन के डबल्स मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी को हराकर जीता था।

पेस-भूपति की जोड़ी ने अमेरिकी युगल गोरेन आइवनीसिविक और जेफ टैरेंगो को 6-2, 7-5 के सीधे सेटों में हराया था। इस जीत से पहले यह जोड़ी तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट्स (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन) के सेमीफाइनल मुकाबलों तक पहुंच चुकी थी। साथ ही एटीपी (ATP) टूर में इस जोड़ी ने आठ मुकाबले जीत कर रेकॉर्ड बनाया था।

पेस का इस जीत पर कहना था, ‘यह जीत दो हफ्तों नहीं बल्कि तीन से चार साल की मेहनत के बाद संभव हो पाई है। साल के अंत तक हम ज्यादा से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।’ पेस ने 1996 के अटलांटा ओलिंपिक्स में कांस्य पदक जीता था। भूपति ने इस मौके पर कहा था कि अब उन्हें जीत का लालच हो गया है और अब वे और अधिक खिताब जीतना चाहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News