इंग्लैंड में मुस्लिम महिला तैराकों को बुर्कीनी पहनकर तैरने की इजाजत मिली

लंदन
मुस्लिम महिला तैराकों को ढीली फिटिंग की पूरे शरीर को ढकने वाली बुर्कीनी पहनकर इंग्लैंड में ऐमेचर तैराकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की इजाजत मिल गई है। मुस्लिम महिला खेल फाउंडेशन की गुजारिश पर ऐमेचर तैराकी संघ (ASA) ने स्विमसूट के नियमों में ढील देकर उन्हें लूज फिट की पूरे शरीर को ढकने वाला स्विमसूट पहनने की इजाजत दे दी।

इंग्लैंड में अब तक ओलिंपियन द्वारा पूरे शरीर को ढकने वाले स्विमसूट को पहनने पर प्रतिबंध था क्योंकि इससे शरीर को पानी में तैरने में मदद मिलती है और इससे प्रदर्शन में सुधार होता है। हालांकि नए दिशानिर्देश इंग्लैंड में सिर्फ ऐमेचर कॉम्पिटिशन्स के लिए ही लागू होंगे। दिशानिर्देशों के अनुसार, ‘इस तरह के स्विमसूट पहनने की इच्छा रखने वाले तैराकों को अपनी स्पर्धा से पहले टूर्नमेंट के रेफरी से इन सूट की जांच करानी होगी। जिसके बाद रेफरी तैराक पर सवाल नहीं उठा सकता।’

ASA खेल संचालन बोर्ड के चेयरमैन क्रिस बोस्कोट ने इस कदम को सकारात्मक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा तैराकों को प्रेरणा मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें