इंक अटैक : भावना को भेजा जेल

[email protected]

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इंक फेंकने वाली भावना अरोड़ा को जेल भेजे जाने की मांग करते हुए पुलिस ने अदालत में कहा कि समाज में संदेश जाना चाहिए कि पब्लिसिटी के लिए इस तरह की हरकत करने वालों को किस तरह का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अदालत ने महिला की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने कहा, महिला ने सोचे समझे इरादे के साथ एक पब्लिक सर्वेंट (जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं) को भरी सभा के सामने अपमानित और उन पर हमला करने की कोशिश की। जाहिर है कि ऐसा पक्के इरादे और प्लानिंग के साथ किया गया। यह बेहद गंभीर मुद्दा है। अदालत ने कहा, जांच शुरुआती दौर में है और इसमें अन्य लोगों की साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। महिला का बर्ताव और किया गया अपराध भी उसे जमानत पाने का हक नहीं देता। आरोपी के वकील एसके शाह ने अदालत में कहा कि अरोड़ा का कथित अपराध से कोई लेना देना नहीं है। बचाव पक्ष के वकीलों ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने ही ऐसा ट्रेंड शुरू किया है, जहां जूता, चप्पल या इंक फेंकने वालों को विधायक और नेता बना दिया जाता है। उन्होंने कहा, महिला ने कथित सीएनजी स्टीकर स्कैम को लेकर सीएम से मुलाकात करने की कोशिश की थी, लेकिन जब उसे मिलने नहीं दिया गया तो उसे मजबूरन ऐसा करना पड़ा। पुलिस की ओर से अडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर विनीत दहिया ने आरोपी महिला की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि महिला अपनी बात रखने के लिए बेहतर तरीका भी अपना सकती थी। लेकिन सस्ती पब्लिसिटी के लिए उसने यह रास्ता अपनाया। उन्होंने अदालत से महिला को चंद दिनों के लिए जेल भेजे जाने की गुहार लगाते हुए कहा कि समाज में स्ट्रॉन्ग मैसेज जाना चाहिए। सरकारी वकील ने इसे मुख्यमंत्री पर नहीं लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

भावना के चेहरे पर दिखी मुस्कान जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद भावना को पुलिस ने अदालत के सामने पेश किया। उसके चेहरे पर शिकन की जगह मुस्कान नजर आई और वह अपने सपोर्ट में आए लोगों के साथ बेफिक्री से बात करती दिखीं। बाद में उन्हें हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। अरोड़ा को पुलिस ने 17 जनवरी को शाम छत्रसाल स्टेडियम में सीएम पर इंक फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीएम ऑड-ईवन की सफलता के लिए आम जनता का शुक्रिया करने के लिए वहां गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi