आयकर अधिकारियों के कामकाज के आकलन के लिए नए प्रारूप की तैयारी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग रिटर्न की ऑनलाइन जांच की एक प्रणाली शुरू करेगा। पीएम ने कहा कि आयकर विभाग अधिकारियों के कामकाज के आकलन संबंधी प्रारूप में बदलाव करेगा ताकि उन्हें सही आदेश देने को प्रोत्साहित किया जा सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने ईमानदार करदाताओं की सेवा के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इस साल 91 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न की जांच आदि का काम 90 दिन में ही पूरा कर लिया गया जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 46 प्रतिशत रहा था। मोदी ने कहा, ‘मैंने इनकम टैक्सअधिकारियों के लिए कामकाज आकलन प्रणाली में भी बदलाव का निर्देश दिया है। इस आकलन में यह भी पता चलना चाहिए कि अधिकारी के आदेश या आकलन अपील में सही रहे या नहीं। इससे जहां भ्रष्टाचार रुकेगा वहीं अधिकारी सही आदेश जारी करने को प्रोत्साहित होंगे।’

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक ऐसी प्रणाली लागू करेगा जिसमें न केवल रिटर्न दाखिल करने का काम बल्कि उनकी जांच का काम भी ऑनलाइन ही किया जाएगा और टैक्स विवरण दाखिल करने वाले को इनकम टैक्स ऑफिस तक जाने की जरूरत नहीं होगी। मोदी ने कहा, ‘ऑनलाइन या ई-मेल के जरिए सवाल उठाए जा सकते हैं और उनका जवाब भी दिया जा सकता है। यह पता रहना चाहिए कि कोई चीज किसके पास, कहां और कितने समय से लंबित है। पांच बड़े शहरों में इसका परीक्षण चल रहा है।’

मोदी कहा कि सभी टैक्स रिटर्न का 85 प्रतिशत हिस्सा अब इलेक्ट्रॉनिक यानी ऑनलाइन तरीके से दाखिल किया जा रहा है। आयकर विभाग ने आधार का इस्तेमाल करते हुए ई-सत्यापन शुरू किया है। 40 लाख से अधिक करदाताओं ने इस सुविधा का इस्तेमाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न के बाद कागजी सत्यापन करना होता था जिसमें कई सप्ताह का समय लगता था।

उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह कार्यान्वित होने पर ऑनलाइन जांच संबंधी इन बदलावों और कामकाज के आकलन संबंधी बदलावों से आमूल चूल बदलाव आएगा। नए अकाल फॉर्म कब तक आएंगे यह पूछे जाने पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन अनिता कपूर ने कहा,’इस साल की समीक्षा नए प्रारूप के आधार पर ही होगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business