आप सरकार के पास कामकाज का विजन नहीं होने से दिल्ली में पानी, बिजली संकट: बीजेपी

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पास कामकाज के लिए विजन नहीं है। इस कारण दिल्ली के लोग ‘पानी और बिजली के कृत्रिम’ संकट का सामना कर रहे हैं।

मनोज तिवारी ने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से मिले आरटीआई के जवाब के मुताबिक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी में जलापूर्ति लगातार बढ़ी है। बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष ने कहा, ‘सरकार ने हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से आने वाले पानी का समुचित शोधन सुनिश्चित किया होता और समझदारी से गर्मी में इसका वितरण किया होता, तो दिल्ली के लोगों को नियमित और समुचित जलापूर्ति हो पाती।’

मनोज तिवारी ने दावा किया कि पावरग्रिड में बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन आप सरकार दिल्ली में ‘कृत्रिम बिजली कमी’ पैदा करने वाली निजी बिजली आपूर्ति कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News