आगरा में सार्क लिटरेचर फेस्ट 13 फरवरी से

आगरा
फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर, विदेश मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से आयोजित चार दिन का सार्क लिटरेचर फेस्टिवल 13 फरवरी से ताजनगरी में होगा।

फेस्टिवल की तैयारियों में जुटी फोसवाल की अध्यक्ष तथा प्रसि पंजाबी हिन्दी लेखिका अजीत कौर के अनुसार फेस्टिवल के चारों दिन ग्रांड होटल के एकेडेमिक सेमिनार और कविता के कार्यक्रम होंगे। शुरू के दो दिन शाम ह बजे से सूरसदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

अकादमिक सत्रों में भारत के सीताकांत महापात्र और ओम थानवी, पाकिस्तान के शहजाद कैसर और मालदीव के इब्राहीम वहीद समेत सार्क देशों के कई विद्वान साहित्यकार सहभागिता करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पाकिस्तानी परवेशों की सूफियाना इबादत, नेपाल का मयूर नृत्य, यूपी का आल्हा समेत कई प्रस्तुतियां मन मोह लेंगी।

Navbharat Times