आइंस्टाइन और हॉकिंग से भी ज्यादा है भारतीय मूल की इस लड़की का IQ

लंदन
ब्रिटेन में भारतीय मूल की 12 वर्षीय लड़की को दिमागी तौर पर अलबर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज बताया गया है। इस लड़की को एक प्रमुख सोसायटी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित भी किया गया है।

राजगौरी पवार पिछले महीने मैनचेस्टर में ‘ब्रिटिश मेन्सा IQ टेस्ट’ में शामिल हुई थी और इसमें उसने 162 अंकों का स्कोर हासिल किया जो 18 साल से क्रम उम्र के लिए सर्वाधिक है। अब राजगौरी को प्रतिष्ठित सोसायटी ‘मेन्सा IQ’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

बुद्धिमत्ता के आकलन की इस परीक्षा में शामिल राजगौरी ने 162 अंक हासिल किए जो आइंस्टाइन और हॉकिंग के IQ के मुकाबले 2 अंक अधिक है। मेन्सा ने कहा कि भारतीय मूल यह लडकी विलक्षण बुद्धि वाली है क्योंकि विश्वभर में 20,000 लोग ही इतना अधिक स्कोर पाने में सफल रहे हैं।

राजगौरी के पिता सूरज कुमार पवार ने कहा, ‘यह उसके शिक्षकों के प्रयासों के बिना संभव नहीं होता। मेरी बेटी को स्कूल से भी पूरा सहयोग मिला है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें