असेंबली में चर्चा के दौरान बेंच पर चढ़ गए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। सदन में चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच तीखी बहस हुई। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से शीला दीक्षित सरकार के जमाने में हुए टैंकर घोटाले की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मांगी थी। इस पर केजरीवाल ने कहा कि अगर एसीबी एक महीने 1 महीने के लिए हमें मिल जाए तो विजेंद्र गुप्ता की पत्नी को 1 महीने में जेल भेज दूंगा।

इसी बात पर विधानसभा में जोरदार हंगामा होने लगा। विजेंद्र गुप्ता अपना विरोध जताने के लिए सदन की कार्यवाही के बीच ही बेंच पर चढ़ गए। बेंच पर चढ़ते ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ठहाके लगाते नजर आए। विजेंद्र ने आरोप लगाया कि स्पीकर उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें मजबूरन बेंच पर खड़ा होना पड़ा।

केजरीवाल ने कहा विजेंद्र से बहस के दौरान कहा कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट मैं आपको दे दूंगा, आप अपनी पत्नी के घोटाले से संबंधित जानकारी हमें दे दीजिए। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस में पति-पत्नी का रिश्ता है, बीजेपी को केवल गुंडागर्दी आती है। केजरीवाल ने विजेंद्र गुप्ता से कहा, ‘आपकी पत्नी ने ‌पेंशन घोटाला किया है। आपकी पत्नी ने जो घोटाला किया है, पेंशन पर वो रिपोर्ट हमें दीजिए।’

बीजेपी विधायक द्वारा किए गए हंगामे के बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा, ‘यह सदन माइक तोड़ने पर शर्मसार और महिला सदस्य पर टिप्पणी करने पर शर्मसार हुआ। कोई एमपी या विधायक ऐसे टेबल पर खड़ा हुआ हो, ऐसा पहले कहीं नहीं हुआ। आप सारा समय हाइजैक कर लेते हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi