अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर 2015 के बाद पहली बार बढ़ाईं ब्याज दरें

वॉशिंगटन
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। दिसबंर 2015 के बाद पहली बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व के हवाले से बताया, ‘श्रम बाजार और महंगाई के मद्देनजर फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने ब्याज दरों में एक से 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।’ फेडरल रिजर्व अधिकारियों ने 2017 में बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी कम रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान संशोधित महंगाई दर में 1.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business