अमेरिका, यूरोप ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की तैयारियां शुरू की

वॉशिंगटन

ऐतिहासिक परमाणु करार के प्रभाव में आने के साथ ही अमेरिका और यूरोप ने ईरान पर लगे व्यापार प्रतिबंधों को हटाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है।

वियना में जुलाई में हुए समझौते का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अनुमोदन किए जाने के 90 दिनों बाद प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। बहरहाल, विदेशी कंपनियां ईरान के तेल उद्योग और बैंकों के साथ अपने संबंध तुरंत बहाल नहीं कर पाएंगी।

यह प्रतिबंध उस समय तक लागू रहेंगे जब तक कि ईरान शर्तों को पूरा नहीं करता। प्रक्रिया का अगला चरण तभी प्रभावी होगा जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए पुष्टि करेगी कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हट गया है। ईरान ने कहा है कि इस लंबी प्रकिया की शुरुआत संभवत: इसी हफ्ते होगी।

करार पर हस्ताक्षर करने वाले देशों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमेरिका के दूत सोमवार को वियना में मिलेंगे ताकि समझौते के कार्यान्वयन पर निगरानी के लिए एक आयोग का गठन किया जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times