अमेरिका ने 50 अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर लगाया 25 फीसदी का शुल्क

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले 50 अरब डॉलर के सामानों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे व्यापार का विवाद और गंभीर हो सकता है। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस फैसले के बाद चीन भी कुछ जवाबी कदम उठा सकता है।

इस फैसले के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की थी जिसमें वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन, वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस शामिल थे। ट्रंप से मंजूरी मिलने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि ये शुल्क ठीक नहीं है और अमेरिका अपने सामानों की खरीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता का खयाल नहीं रख रहा है।

ट्रंप ने मार्च में कहा था कि अमेरिका चीन के सामानों पर 50 अरब डॉलर का शुल्क लगाएगा। इसके जवाब में चीन ने भी 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात की थी। इस फैसले के बाद सांसद रोजा डीलॉरो ने कहा, ‘यह फैसला संतुलन बनाने के उद्देश्य से किया गया है। हम दुनिया में अपनी स्थिति को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। मैं चाहती हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे कदम उठाएं जो अमेरिका के आर्थिक हितों को केंद्र में रखे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times