अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की भूमिका खारिज की

वॉशिंगटन
ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर कश्मीर विवाद को सुलझाने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को खारिज करते हुए दोहराया कि मुद्दे पर किसी भी चर्चा का निर्धारण भारत और पाकिस्तान को करना है। ट्रंप प्रशासन ने यह प्रतिक्रिया भारत में चीन के राजदूत लो जॉहुई ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तत्वाधान में भारत, चीन और पाकिस्तान के बीच त्रिपक्षीय सहयोग का सुझाव देने के बाद दी।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है। हमारा मानना है कि कश्मीर पर किसी भी चर्चा की रफ्तार, गुंजाइश और प्रकृति का निर्धारण दोनों देशों को करना है।’

जॉहुई ने सोमवार को अनौपचारिक तौर पर SCO से इतर ऐसे समिट की बात कही थी जिसमें भारत, चीन के अलावा पाकिस्तान भी शामिल हो। उन्होंने कहा था कि इससे नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने और शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, मंगलवार को खुद चीन ने अपने राजदूत के बयान से दूरी बना ली थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें