अप्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल-फरवरी में 22 प्रतिशत, प्रत्यक्ष कर में 10.7 प्रतिशत वृद्धि

नयी दिल्ली, 10 मार्च :: सरकार का अप्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान 22.2 प्रतिशत बढ़ गया जबकि प्रत्यक्ष कर संग्रह में 10.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

कुल प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर संग्रह फरवरी अंत में 13.89 लाख करोड़ रपये रहा

जो 2016-17 के कुल बजट अनुमान 16.99 लाख करोड़ रपये का 81.5 प्रतिशत है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी की अवधि में कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 6.17

लाख करोड़ रपये तथा अप्रत्यक्ष कर संग्रह 7.72 लाख करोड़ रपये रहा। व्यक्तिगत आयकर तथा उत्पाद शुल्क संग्रह में अच्छी वृद्धि से कुल कर संग्रह बढ़ा है।

उत्पाद शुल्क संग्रह पहले 11 महीनों :अप्रैल 2016 से फरवरी 2017: में 36.2 प्रतिशत बढ़कर 3.45 लाख करोड़ रपये रहा। सेवा कर संग्रह 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2.21 लाख करोड़ रपये जबकि सीमा शुल्क संग्रह 5.2 प्रतिशत बढ़कर 2.05 लाख करोड़ रपये रहा।

प्रत्यक्ष कर में कंपनी कर तथा व्यक्तिगत आयकर आते हैं जबकि अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत उत्पाद शुल्क, सेवा कर और सीमा शुल्क को रखा जाता है।

सकल कंपनी आय कर :सीआईटी: चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान 11.9 प्रतिशत जबकि व्यक्तिगत आयकर संग्रह 20.8 प्रतिशत बढ़ा।

हालांकि, रिफंड समायोजित करने के बाद कंपनी आयकर संग्रह 2.6 प्रतिशत जबकि व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आलोच्य अवधि में 1.48 लाख करोड़ रपये से अधिक रिफंड किया गया जो एक वर्ष पूर्व अप्रैल-फरवरी के मुकाबले 40.2 प्रतिशत अधिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business