‘अपने करियर के आखिरी मोड़ पर’, CSK ने जडेजा को बाहर करने की बताई असली वजह, ऑलराउंडर को हुआ 4 करोड़ का नुकसान
रवींद्र जडेजा के ट्रेड की घोषणा के तुरंत बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने जडेजा को टीम से बाहर करने के पीछे फ्रेंचाइजी की सोच पर चुप्पी तोड़ी। विश्वनाथन ने कहा कि यह फैसला कठिन था, लेकिन टीम की संरचना को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार में जडेजा से लंबी बात चीत हुई है।
