अनिल दुजाना का शार्प शूटर अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा की एंटी एक्सटॉर्शन टीम और ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने शुक्रवार रात अनिल दुजाना गैंग के शार्प शूटर और 5 हजार के इनामी बागपुर निवासी पवन कुमार उर्फ पवन गुर्जर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को जीबीयू के रास्ते पर मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस के मुताबि, पवन दनकौर के व्यापारी मनमोहन सिंह सहित दो लोगों की हत्या कर चुका है। अब तक 12 बार वह जेल जा चुका है। आरोपी से एक पिस्टल, 5 कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि पवन ने अपराध की दुनिया में 2011 में कदम रखा। उसने 2011 अपने ही गांव के हरीश की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद वह अनिल दुजाना गैंग में शामिल हो गया। एसपी ने बताया कि पवन हरियाणा से अवैध शराब लाकर ग्रेटर नोएडा में सप्लाई भी करता है। शराब तस्करी के आरोप में दनकौर और ईकोटेक-1 थाने में रिपोर्ट भी दर्ज है। अनिल दुजाना के इशारे पर पवन ने साथियों के साथ मिलकर 2014 में दनकौर के व्यापारी मनमोहन सिंह की हत्या कर दी थी। पवन तभी से वांक्षित चल रहा था। एसएसपी की तरफ से पवन पर 5 हजार का इनाम घोषित था और पिछले महीने ही एसएसपी ने 12 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के लिए आईजी को संस्तुति भेजी थी। सूत्रों के मुताबिक, एक्सटॉर्शन सेल के प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने अपनी टीम पुष्पेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, साहब सिंह, बिशन सिंह, अमित सिशौदिया, भारत कुमार और सुबोध के साथ शार्प शूटर पवन गुर्जर का गुरुवार को भी पीछा था, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार