स्विट्जरलैंड ने NSG में भारत की सदस्यता का किया समर्थन
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्विट्जरलैंड दौरे पर कहा है कि उन्हें भारत में ही दो-तीन स्विट्जरलैंड बनाने हैं। मोदी का यह दौरा भारत के लिए अहम साबित हुआ है। स्विट्जरलैंड ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की सदस्यता का समर्थन किया है। पीएम मोदी ने इसके लिए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति के प्रति आभार प्रकट किया। मोदी ने इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों का भी उल्लेख किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर स्विट्जरलैंड द्वारा NSG ग्रुप में भारत को समर्थन देने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री के हवाले से स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘एनएसजी की सदस्यता की भारत की जरूरत को समझने और समर्थन करने के लिए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति का शुक्रगुजार हूं।’
PM @narendramodi: I am thankful to the President for Switzerland’s understanding & support for India’s membership of the NSG
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
इसके साथ ही भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए एक-दूसरे को सपॉर्ट करने पर भी सहमति बन गई है। स्वरूप ने पीएम के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता की एक-दूसरे की दावेदारी का समर्थन करने के प्रति सहमति जताई है।’
मोदी ने स्विट्जरलैंड में भारतीय मूल के छात्र वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की
मोदी ने स्विट्जरलैंड से ऐसे निकाला रिश्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड से कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसी सिलसिले में उन्होंने स्विट्जरलैंड से भारत के कारोबारी रिश्ते की एक मिसाल भी पेश कर दी। पीएम ने कहा कि स्विस घड़ियों में प्रयोग होने वाले हीरे मेरे गुजरात से आते हैं, इसलिए आपके सरोकार का मुझे पूरा ख्याल है। उन्होंने टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के साथ स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस की सफल जोड़ियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया कि उन्होंने हमें स्विट्जरलैंड की खूबसूरत धरती से रूबरू करवाया।
PM tells Swiss watch industry :The diamonds on Swiss watches come from Gujarat. So am fully sensitive to yr concerns pic.twitter.com/ZSs117k0tH
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक काफी मजबूत और चमकदार हैं। जिनिवा में स्विट्जरलैंड के बड़े कारोबारी घरानों के साथ मीटिंग में पीएम ने कहा, 'हमारे देश के अंदर दो या तीन स्विट्जरलैंड्स बनाने हैं। इसलिए, दोनों देशों के बीच भागीदारी का बड़ा स्कोप है।'
ABB, Lafarge, Novartis, Nestlé, Rieter, Roche... A who's who of Swiss business at Round Table with PM @narendramodi pic.twitter.com/zsxz0weg95
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business