सावधान! कुछ ही देर में ओडिशा पहुंचने वाला है Cyclone Dana, तटीय राज्यों से 10 लाख लोग हो रहे शिफ्ट; 300 ट्रेनें रद

चक्रवात दाना के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके में उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया। इस तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल बिहार और झारखंड तक दिख सकता है। एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात हैं।

Jagran Hindi News – news:national