लुटेरों ने पुलिसकर्मी समेत 2 को गोली मारी
| उत्तर प्रदेश में भदोही क्षेत्र के मोढ़ बाजार में आज एक आभूषण की दुकान में घुसे 6 बदमाशों ने मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी समेत 2 लोगों को गोली मार दी और लाखों के जेवरात लूटकर भाग गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि मोढ़ बाजार में स्थित अरविंद कुमार नामक व्यक्ति की आभूषण की दुकान में तड़के 6 बदमाश सेंध लगाकर घुसे और वहां रखे आभूषण समेटने के बाद तिजोरी को काटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि आहट पाकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाही आत्माराम दुबे तथा कुछ अन्य लोगों ने बदमाशों को ललकारा तो सामने का शटर तोड़कर निकले लुटेरों ने 3 गोलियां चलाईं। इस वारदात में पेट में गोली लगने से सिपाही आत्माराम घायल हो गए। इसके अलावा शंकर नामक लड़के का हाथ जख्मी हो गया। सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।