मोदी ने केवल मुख्यमंत्रियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा: केजरीवाल
|केजरीवाल ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए। उनमें कहा है, ‘दो साल पहले, आपने वादा किया था कि टीम इंडिया केवल प्रधानमंत्री तक ही नहीं सीमित रहेगी बल्कि इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। अब आप मुख्यमंत्रियों को अस्थिर करने के लिए साजिश रच रहे हैं। प्रिय प्रधानमंत्री महोदय, जो कश्मीर में भारत माता की जय कहते हैं और कश्मीर के बाहर भारत माता की जय नहीं कहते हैं उन पर हमला किया जा रहा है।’
केजरीवाल ने कहा है कि अल्पसंख्यक और दलितों पर हमले किए जा रहे हैं और व्यापारी एवं जौहरी केंद्र सरकार से निराश हैं और उसके खिलाफ गुस्से में हैं। एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदीजी दो साल पहले आपने दलितों के लिए शिक्षा की बात कही थी लेकिन रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या पर आप अब भी चुप हैं।’
केजरीवाल ने एक अन्य पोस्ट में कहा है, ‘दो साल पहले आपने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा किया था लेकिन मनमोहन जी की तरह व्यापम, ललित गेट, माल्या, खड़से मुद्दों पर चुप हैं।’ ‘प्रिय नरेंद्र मोदीजी दो साल पहले आपने बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कम करने का वादा किया था लेकिन गबन करने वाले विजय माल्या को भारत से भाग जाने दिया।’ ‘प्रिय नरेंद्र मोदीजी दो साल पहले आपने वादा किया था कि किसानों को उनकी लागत खर्च पर न्यूनतम 50 फीसदी लाभ देने का वादा किया था लेकिन हजारों आत्महत्याओं के बावजूद आपने इस पर काम करने से इनकार कर दिया।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।