न्यूजीलैंड में कुछ इस तरह हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं सिद्धार्थ, गुदवाया टैटू
|एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने दाहिनी बाजू पर एक टैटू बनाया है। हालांकि, माओरी व्हेल टेल शेप का यह टैटू परमानेंट नहीं है। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर टैटू की एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "Got Inked by a local Maori Artist ! Any guesses what it is ???" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि व्हेल शेप का यह टैटू परमानेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा, "It's a Maori whale tale which represents speed,strength & success! But sadly not a permanent one" बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों न्यूजीलैंड में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म 'बार बार देखो' में नजर आने वाले सिद्धार्थ को न्यूजीलैंड टूरिज्म का एम्बेसडर बनाया गया है। वे ऑकलैंड और वेलिंगटन जैसे शहरों में स्काय-डाइविंग और स्काय-वॉकिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, हॉलिडे एन्जॉय करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटोज…