‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 20 साल पूरे, पुराने अंदाज में शाहरुख-काजोल
|एंटरटेनटमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ (DDLG) ने हाल ही में अपने 20 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर फिल्म की लीडिंग जोड़ी ने एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में फिल्म ‘DDLG’ के लीड एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म की लीड एक्टर्स काजोल को उसी तरह कंधे पर उठाया है, जैसे फिल्म के ओरिजनल पोस्टर में इन दोनों ने ये पोज दिया था। इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए SRK ने लिखा- ‘Want to thk Team Rohit Shetty & Red Chillies for doing this last minute.All looked happy that I picked Kajol again’ ये फोटो दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म ‘दिलवाले’ के सेट पर ली गई है। जिसमें शाहरुख और काजोल एक बार फिर अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे। ये फोटो लेने का आइडिया शाहरुख का ही था। ‘20 yrs of DDLJ round the hour now…hmmm..Kajol & me together doing another Dilwale rite now.Should do a pic with her!’ शाहरुख-काजोल के साथ ‘दिलवाले’ की पूरी टीम ने मिलकर सेट पर ‘DDLG’ के 20 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन मनाया। जिसका एक वीडियो जल्द ही ट्विटर पर अपलोड भी…